एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 128 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 02 (आरटी पीसीआर)लैब से पॉजीटिव रिपोर्ट एवं 126 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इसी के साथ 55 ( 07 अन्य लैब एवं 48 एंटीजन) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज 57 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही 68 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।तहसील सदर : 29काशीनगर-02हाथीपुर-03प्यारेपुर-04कमलापुर-01महेवागंज-01बालू डीहा-01जिला कारागार-09नई बस्ती-01शिव कॉलोनी-01निर्मल नगर-02भटनागर कॉलोनी-01शिव कॉलोनी-01प्रकाश नगर-01सलेमपुर-01
तहसील मोहम्मदी : 03बाजार गंज-01शुक्ला पुर-02
तहसील गोला गोकरण नाथ :19पश्चिमी दीक्षिताना-02कुमारन टोला-02पूर्वी दीक्षिताना-02अमीन नगर-08लक्ष्मी नगर-02बादल नगर-01बांकेगंज-01तीर्थ-01
तहसील मितौली : 01कस्बा मितौली-01
तहसील पलिया : 01इंदिरा नगर ( कोतवाली पुलिस)-01
वही चार केसों की ट्रेसिंग चल रही है।अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 2377 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 1607 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल 743 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 27 संक्रमित की मृत्यु हो चुकी है।