राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। जिले के एससीपीएम निजी हॉस्पिटल में स्थापित लेवल टू अस्पताल में बलरामपुर जिले की एक महिला स्वास्थय कर्मी की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अजय सिंह गौतम ने सोमवार को बताया कि सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तुलसीपुर में एएनएम के पद पर तैनात मंजू श्रीवास्तव 52 को गोण्डा के सतीष चन्द्र पाण्डेय मेमोरियल चिकित्सालय में स्थापित किए गये एल टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतका पूर्व से कैंसर डायबिटीज तथा दिल की बीमारी से ग्रसित थी। उनके शव का कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।