स्वास्थय विभाग की नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के द्वारा एंटीजन टेस्ट में जिला कारगार में मिले 102 कैदी कोरोना संक्रमित इसके पूर्व मिले थे 93
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। जिले में आज आये सैम्पल रिपोर्ट में 93कोरोना पॉजिटिव केस पुष्टि हुई है,वही स्वास्थय विभाग द्वारा गोण्डा जिला कारगार में कराये गये रैपिड एंटीजन टेस्ट में 202 कैदियों में 102 कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हडकम्प मच गया है पहले से ही 93 अलग बैरेग मे आइसोलेट है।
बृहस्पतिवार को देर शाम आयी सैम्पल रिपोर्ट में 93 कोरोना पॉजिटिव जिले के विभिन्न स्थानो से पाये गये है जिसमें कोरोना संक्रमितो की संख्या 575 हो गयी वही कुल अबतक मिले कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों की संख्या पहुंची 1812 जिसमें 1215 पाॅजटिवि से निगेटिव होकर घर जा चुके है। वही 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वही बृहस्पतिवार को जिला कारगार में स्वास्थय विभाग द्वारा कराये गये नेशनल मोबाइल मेडिकल टीम के द्वारा 202 कैदियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 102 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।
वही इसके पहले एंटीजन टेस्ट में 93 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिन्ह अलग बैरिग में आइसोलेट किया जा चुका है।
नेशनल मोबाइल टीम के जिला पर्यवेक्षक हर्ष वर्धन सिंह ने बताया है कि इस टीम में डाक्टर एम एस खान सहित फार्मासिस्ट नर्स व लैब टेक्नीशियन भी रहे है।