आज से शुरू होगा जनपद में कोविड-19 टीकाकरण
पहले दिन 6 सेंटरों के माध्यम से होगा 600 लोगों का टीकाकरण
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। गोंडा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का इंतजार शनिवार से खत्म होने वाला है।
जनपद में 17290 टीके पहुंच गए हैं।दो बार टीकाकरण का ड्राई रन करने के बाद शनिवार से टीकाकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है।
पहले दिन टीकाकरण के जनपद में 6 केंद्र बनाए गए हैं जिसमे 4 केंद्र जनपद मुख्यालय पर बने है व दो केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र मनकापुर व नवाबगंज बनाये गए हैं।
नगर क्षेत्र में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, एससीपीएम हॉस्पिटल व एससीपीएम कालेज को केंद्र बनाया गया है।
केंद्रों पर पुलिस,स्वास्थ्यकर्मी व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।
प्रत्येक केंद्रों पर 100 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक केंद्रों पर पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी जिससे टीकाकरण के दौरान अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल जिला मुख्यालय पर लाया जा सके।
वहीं जिलाधिकारी मार्केंडेय शाही ने बताया कि किसी भी प्रकार के अफवाहों से लोग दूरी बनाए रखे।वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है व इससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आने वाली है।