सांंकेतिक चित्र
एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम असरना में कोटेदार के यहाँ राशन लेने गए 12 वर्षीय लड़के को अंगूठा लगवा कर राशन न देने और राशन मांगने पर कोटेदार द्वारा राशन कार्ड फाड़ कर फेंक देने उसे धक्का देकर भगा देने की शिकायत एसडीएम से की गई है।
जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष कटरा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्राम असरना निवासी माधव राज का कहना है कि उसका 12 वर्षीय बेटा दुर्गेश कुमार गांव के कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। लड़के से मशीन पर अंगूठा लगवा कर एक किनारे बैठा दिया गया और कहा गया कि नंबर जब आएगा तब आना। लड़का पानी पीने के लिए हैंड पंप पर चला गया और वापस आने पर जब उसने कोटेदार से राशन मांगा तो कोटेदार भड़क गया हो राशन न देने के साथ-साथ राशनकार्ड फाड़ कर फेंक दिया।
उसे धक्का देकर भगा दिया। एसडीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कटरा बाजार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।