एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी।कोतवाली प्रभारी गोला अनिल यादव को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर करते हुए अरविंद पांडेय को कोतवाली गोला की कमान सौंपी।
बताते चलें कि लाइन हाजिर हुए अनिल यादव जब तक गोला कोतवाल रहे, उन पर सपाइयों का हितैषी होने का आरोप लगता रहा। चाहें वह विगत दिनों प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अर्थी निकालकर कोतवाली के समीप पुतला फूंकना रहा हो या पूरे कोरोना काल के दौरान विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी देने पर स्थानीय कोतवाली में उनकी खास मेहमान नवाजी का विषय रहा हो।
इसके अलावा विगत सोमवार की रात्रि में भी दो पक्षों के विवाद में यादव जी ने अपना आपा खोते हुए कोतवाली से लेकर चौराहे तक मौजूद लोगों को लाठीचार्ज करते हुए दौड़ाया, आरोप तो यहां तक है कि मौजूद लोगों में शामिल कई महिलाओं पर भी पुलिस ने लाठी चला दी जिससे दोनों ही पक्ष उनकी इस कार्यवाही से असंतुष्ट नजर आए।
जानकारी मिलते ही जब देर रात्रि स्थानीय विधायक कोतवाली पहुंचे और यादव जी की इस तानाशाही को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की और दोनों पक्षों की समस्या सुनते हुए निराकरण भी किया। कुल मिलाकर कहना गलत नहीं होगा कि यादव जी का सपाइयों को लगातार मुंह लगाना और मौजूदा सरकार के कार्यकर्ताओं को तवज्जो न देना भारी पड़ा और लाइन हाजिर होकर उसकी कीमत भी चुकानी पड़ी।