एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग पर चल रहे रेल लाइन मरम्मत कार्य के चलते पूरा दिन चौपहिया व दो पहिया वाहन चालक हलकान रहे। क्रासिंग पर घंटो जाम लगा रहा। जाम के झाम से बचने के लिए तमाम वाहन चालकों ने भंभुवा वाया बरगदी होकर अपना रास्ता तय किया। तो वहीं कई वाहन जो जरूरी सेवाओं से जुड़े थे भी जाम में फंसे नजर आये। लोगों ने बताया कि रेलवे द्वारा अचानक रलवे क्रासिंग पर मरमम्त कार्य षुरू कर देने से आये दिन परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे कुछ मिनटों का सफर तय करने में घंटो गंवाने पड़ रहे है। राहगीरों ने ऐसे रेलवे फाटकों पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है।
