एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। नगर से सटी ग्राम सभा लाल्हापुर के राजेंद्र नगर बी-ब्लाक में घर की बिजली सही कर रहे एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार आज राजेंद्र नगर कॉलोनी में वकील पुत्र शकील अहमद नाम का व्यक्ति अपने घर की बिजली सही कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। मृतक के मौसा मुख्तार आनन-फानन में उसे सीएचसी गोला ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को देते हुए मांग की मृतक का पोस्टमार्टम न कराया जाए। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।