एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वालिया के पास आयोजि 7 दिवसीय महिपगंज एमपीएस स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच कोटवा व भूलियापुर के बीच खेला गया। जिसमें कोटवा की टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुये भूलियापुर की टीम 67 रन पर आलआउट हो गई। आयोजक दल के तरफ से सकील अहमद व समाज सेवी विनय मौर्य ने विजयी टीम को ट्राफी, वहीं दूसरी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। आफताब अंसारी, जुल्फिकार अहमद, नफीस अहमद, फखरूद्दीन, जुनैद अहमद, रंगीलाल व जगमोहन आदि मौजूद रहे।