बी.के.ओझा
मनकापुर ,गोंडा। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर मे तीन दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन ।
केंद्र के कृषि अभियंत्रण अनुभाग द्वारा 3 दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण कृषि यंत्रों व मशीनों का प्रचालन मरम्मत एवं रखरखाव विषय पर आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में 20 बेरोजगार ग्रामीण युवकों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्राध्यापक कृषि अभियंत्रण डॉक्टर केके मौर्य ने प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रचालन रखरखाव एवं मरम्मत की विधिवत जानकारी दी उन्होंने बताया कि बगैर कृषि यंत्रों के वैज्ञानिक खेती संभव नहीं है । कृषि यंत्रों के प्रयोग से खेती की लागत कम हो जाती है तथा प्रति इकाई क्षेत्रफल से अधिकतम लाभ मिलता है ।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई पर जानकारी दी । शस्य वैज्ञानिक डॉ राम लखन सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन की विधिवत जानकारी दी । वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी डॉक्टर पी के मिश्रा ने बागवानी फसलों में कृषि यंत्रों के प्रयोग की जानकारी दी । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कृषि यंत्रों की आधुनिक खेती में उपयोगिता की जानकारी दी । इस अवसर पर मन्जीत सिंह पेशकार आदि ग्रामीण बेरोजगार युवकों ने प्रतिभाग किया ।