केन्द्रीय जल आयोग के साथ पहुंचे ,गृह व शहरी मन्त्रालय के अधिकारी
एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर खीरी )।तहसील क्षेत्र के रामनगर बगहा में बीते दिनों हुए द्वारा गठित टीम ने निरीक्षण कर दी जा रही सहायता राशि और कटान रोकने सम्बन्धी कराएं गए कामों का भी जायजा लिया।
सोमवार की दोपहर भारत सरकार के गृह मंत्रालय , शहरी मंत्रालय , केन्द्रीय जल आयोग की संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र के बाढ़ व कटान प्रभावित रामनगर बगहा गांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दी गई अहेतुक सहायता राशि व गृह अनुदान सम्बन्धित जानकारी ग्रामीणों से की गई। एसडीएम एस सुधाकरन ने बताया की रामनगर बगहा में घाघरा नदी ने छ पक्के मकान व चार कच्चे मकान काट लिए थे ।
सभी कटान पीड़ितों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि दी जा चुकी है।साथ ही सभी आवास विहीनों को आवास भी आवंटित किए जा चुके हैं। निरीक्षण के समय केन्द्र सरकार द्वारा गठित टीम के साथ एडीएम अरुण कुमार सिंह , एसडीएम एस सुधाकरन , तहसीलदार अनिल कुमार यादव , बाढ़ खण्ड के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।