एन.के.मिश्रा
धौरहरा (लखीमपुर खीरी)। थाना ईसानगर क्षेत्र के दुलही निवासी एक अट्ठाइस वर्षीय युवक का शव मंगलवार की सुबह पड़ोस के ही खमरिया खुर्द गांव के निकट जिन्दबाबा के स्थान पर बने कुंए में संदिग्ध अवस्था मे बरामद हुआ।परिजनों के अनुसार युवक तीन दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुुुसार ईसानागर थाना क्षेत्र के खमरिया खुर्द गांव के निकट जिन्दबाबा स्थान पर बने कुंए के निकट चप्पल व झोला रखा होंने से राहगीरो को शक हुआ और देखने पर कुंए में शव दिखाई पड़ा। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा शव की सूचना ईसानगर पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मौके पर मौजूद भीड़ द्वारा शव की पहचान दिनेश कुमार (28) पुत्र छन्नू चौहान निवासी दुलही मजरा गैसापुर के रुुप मे की परिजनों ने बताया कि युवक तीन दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था। ईसानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना प्रभारी ईसानगर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल परिजन किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप नही लगा रहे है।