एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।आरएमपी महाविद्यालय में आयोजित अंतर विश्व विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में श्री भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्रा खीरी टाउन निवासी डॉ नज़र अंसारी की बेटी नज़र फातिमा और शफी अहमद की बेटी नायश ने शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ कालेज बल्कि खीरी कस्बे का भी देश में नाम रोशन किया, कालेज की प्राचार्या डॉ सुरचना त्रिवेदी के कुशल नेतृत्व और डॉ शशी और डॉ सुशीला के मार्गदर्शन में बेटियों ने भरी ऊंची उड़ान। कार्यक्रम में लगभग 45 महा विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, कानपुर विश्व विद्यालय के वी सी समेत सैकड़ों प्रोफेसर्स ने बच्चो को आशीर्वाद दिया। बच्चो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ नज़र अंसारी ने कहा कि लखीमपुर का श्री भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय जिले की शान है, कालेज की प्रोफेसर्स यकीनन तराशने का काम बड़ी ही निष्ठा एवम् लगन के साथ अंजाम देती है, इसकी ज़िंदा मिसाल ये बच्चे है। डॉ नज़र अंसारी ने कालेज के संस्थापक को धन्यवाद् दिया जिन्होंने हर पीढ़ी के लिए वरदान स्वरूप ये संस्था दिया। कालेज की प्राचार्या डॉ सुरोचना त्रिवेदी और डॉ शशि, डॉ सुशीला को धन्यवाद् और मुबारकबाद पेश की।