एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी, के संस्थापक पुस्तकालयाध्यक्ष रहे केदार सिंह का हृदयगति रुकने से निधन हो गया. श्री सिंह अपने जीवन के 94 बें वर्ष मे थे. ज्ञात हो की केदार सिंह जी ने उज्जैन विश्वविद्यालय (एमपी) से पुस्तकालय विज्ञान में 1960 परास्नातक किया था. केदार सिंह पद्म डा. एस आर रंगानाथान जो भारत में पुस्तकालय विज्ञान के पितामह हैंके प्रथम बैच के शिष्य थे ।उनके निदेशन में वायडी कालेज पुस्तकालय छात्रों के लिए ज्ञान प्राप्ति और जानकारी का उत्तम स्त्रोत था।
उनके निधन पर पुराने छात्रों और शहर के लोगों ने श्री सिंह के अनुशासन और योगदान को याद किया।परिवार जनो और शुभ चिंतकों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें सदर विधायक योगेश वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुये। जिलाधिकारी एस के सिंह और पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने उनके काशीनगर आवास पहुँचकर अपनी श्रद्धांजलि दी।