एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।न•पा•प• लखीमपुर की अध्यक्षा निरुपमा मौनी वाजपेई के प्रयासों से जिला नगरीय विकास अभिकरण लखीमपुर-खीरी(डूडा) द्वारा लखीमपुर नगर के वार्ड-सिकटिहा में लगवाई गई लाइटों का लोकार्पण खीरी के सांसद अजय मिश्र “टेनी” ने किया।
सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मौनी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वार्ड की सभासद श्रीमती संगीता सिंह “कक्का” सहित सम्मानित वार्डवासी उपस्थित रहे।।