एन.के.मिश्रा
पलियाकलां (लखीमपुर खीरी ) भारत नेपाल सीमा पर थाना क्षेत्र संपूर्णानगर के अंतर्गत एसएसबी ने गश्त के दौरान भारतीय और नेपाली बाइक और उनसे तस्करी कर लाए जा रहे लाखों रुपए का माल बरामद किया है। एसएसबी ने बरामद माल का सीजर बनाकर पलिया कस्टम कार्यालय के हवाले कर दिया है। थाना संपूर्णानगर के बसई बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 49 वीं वाहिनी के सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक विकसित यादव ने बताया कि 3:00 बजे अंतरराष्ट्रीय संख्या 199 पिलर के पास सामान ले जाते हुए मुखबिर ने सूचना दी सूचना पर जवानों को नाकाबंदी कर दी गयी। इस से दो बाइक एक भारतीय एक नेपाली तथा कपड़ा , मोटरसाइकिल के पार्टस, तीन बोरी मैदा आदि बरामद कर लिया। एसएसबी को देखकर दोनो तस्कर जंगल में भागने में सफल रहे ।इस अवसर पर विकसित यादव हेड कांस्टेबल कार्तिक प्रामाणिक कांस्टेबल हेमंत सिंह अजय कुमार भी पकड़ने में सहयोगी रहे।