एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। सोमवार को सुबह 10 बजे लापता हुई आर्यकन्या इंटर कालेज की चार छात्राओं का अभी तक कुछ अतापता नही है।तीन नाबालिग व एक बालिग है।
एसपी विजय ढुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि चारो छात्राओं ने लखीमपुर के मोहल्ला थर्वरनगंज मेंं सड़क पर ही एक बोर्ड की आड़ में कालेज की ड्रेस उतारकर दूसरे कपड़े पहने। बस स्टेशन लखीमपुर से बस में बैठ कर सीतापुर गयीं। सीतापुर रोडवेज बस स्टेशन पर चारों के 12 बजे उतरने का भी फुटेज मिला है। इसके बाद कोई सुराग नही है। 6 पुलिस टीम खोज कर रही है। 2 टीम लखनऊ में, दो सीतापुर में , दो लखीमपुर खीरी में लगाई गयीं हैं। सीओ लखीमपुर अरविंद वर्मा लखनऊ में कैम्प कर रहे हैं। तीन छात्राओं के मोबाइल ऑफ है। एक के पास नही है। एक छात्रा घर से ₹ 25000 भी ले गयी है। चारों छात्राओं के परिजन परेशान हैं।
प्राचार्या ज्योति तिवारी ने बताया कि यह चारों छात्राएं आपस मे मित्र थी। एसपी ने बताया कि अभी तक कोई क्राइम घटित होने की बात प्रकाश में नही आई है। चारों अपने मन से गयीं है । पुलिस जल्द खोज लेगी।