चुनाव में सपा से एलायंस की होगी प्राथमिकता विलय का कोई सवाल नही:राजनीति मे चाबी अपने पास रखनी चाहिए
राम नरायन जायसवाल
गोण्डा। प्रगति शील समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलरामपुर जाते समय धर्म गुरु मीना शाह के निधन के बाद मजार पर पहुँचे चादर चढाते हुए उनको याद कर श्रद्धांजलि दी,उसके उपरांत उन्होंने लव जिहाद के खिलाफ बने कानून आवश्यक है।
बताते चले कि प्रगति शील समाज वादी पार्टी के प्रमुख बलरामपुर जाते समय शुक्रवार को गोण्डा में मीना शाह इंस्टीटयूट में धर्मगुरू मीना शाह के निधन के बाद पहुँचे शिवपाल यादव ने उनको याद किया और श्रद्धांजलि दी। सपा से अलग हुये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल ने यहाँ पर निजी शिक्षण संस्थान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बाबा मीना शाह को याद करने के बाद भाजपा पर जमकर बरसे। जहाँ शिवपाल ने सतारूढ़ दल पर निशाना साधा वहीं लव जेहाद के खिलाफ कानून के पक्ष में भी शिवपाल दिखे। शिवपाल ने कहा की लव जेहाद के खिलाफ कानून के साथ -साथ नैतिक शिक्षा का भी होना बेहद जरूरी है। शिवपाल ने आगे साफ किया की बिना नैतिक शिक्षा के कानून बनने से कुछ नहीं होगा। वहीं आगे के राजनैतिक सफर पर सवाल पर शिवपाल बोले की समाजवादी पार्टी के एलायंस होगा और सपा के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ेंगे। विलय पर उन्होंने कहा ऐसा नही होगा राजनीति में चाबी अपने पास रखी जाती है। बीजेपी सरकार पर भी शिवपाल ने तंज कसा और कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने नहीं अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। शिवपाल ने निशाना साधते हुए कहा की केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है। वहीं भाजपा के खिलाफ जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और जब तक भाजपा हटेगी नहीं तब तक देश और प्रदेश के हालात सुधरेंगे नहीं। इटियाथोक में निजी विद्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के अलावा गोंडा में कई कार्यक्रमो में शामिल होने के बाद शिवपाल यादव बलरामपुर रवाना हो गये।