तहसीलदार मनकापुर मिश्री लाल निलामी अधिकारी बिना सूचना/गैजेट की हुई निलामी
थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था नहीं
राम नरायन जायसवाल
एनबीटी, गोण्डा। थाना छपिया परिसर में तहसीलदार मिश्रीलाल थाना अध्यक्ष संजय तोमर जी के मौजूदगी में 47 छोटे-बड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई कोई व्यक्ति ना मास्क पहने था ना ही वहाँ सैनिटाइजर की व्यवस्था थी और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी कोविड-19 के चलते सरकारों का दिशा निर्देश है कि भीड़भाड़ अधिक ना हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए साथ ही भीड़ भाड़ जगह वाले पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है ।

लेकिन छपिया थाने में ऐसी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी अफरा-तफरी का माहौल था लोग जगह-जगह भीड़ बनाकर नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे थे ।

जबकि नियम है की सरकारी निलामी कराने के पहले पेपर के माध्यम से तीन दिन पहले सूचना प्रेषित किया जाय लेकिन छपिया थाने कुछ ऐसा नही हुआ।

परंतु इसका भी परिपालन नहीं किया गया पेपर गजट भी नहीं हुआ है फिर भी नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थाना छपिया प्रभारी ने जो लिस्ट लगाई जिसमें वाहनों के सरकारी मूल्य अंकित थे ।