एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। निघासन तहसील के ग्राम परमोधापुर में कार्यरत लेखपाल सोनम जायसवाल को आज एसडीएम निघासन ने आज निलंबित कर दिया। पूरे प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार अरुण सोनकर करेंगे। कल ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे लेखपाल जनसेवाकेन्द्र के संचालक से सुविधा शुल्क की बाबत बात कर रही थीं। संचालक को अपशब्द भी कह रही थीं। तहसीलदार ने इसकी रिपोर्ट एसडीएम को दी थी।