एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। नगर के सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के इण्टरमीडिएट के छात्र विश्वास रंजन का चयन सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स इन बेसिक साइंसेज डिपार्टमेन्ट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी, भारत सरकार मुम्बई द्वारा आयोजित पांच वर्षीय एम०एस०सी० इंटीग्रेटेड विथ स्कॉलरशिप में हो गया हैं।
इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर NEST द्वारा किया जाता है। NEST 2020 परीक्षा में CEBS मुम्बई में कुल 57 अभ्यर्थियों का चयन होता है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश से कुल 3 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, विश्वास रंजन उन तीन अभ्यर्थियों में से एक हैं। ज्ञात हो कि इस पांच वर्षीय पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक करने वाले अभ्यर्थी BARC /ISRO में वैज्ञानिक बनते हैं। विश्वास रंजन की इस सफलता पर विद्यालय परिवार एवं उनके माता पिता गौरवान्वित हैं।विश्वास रंजन के पिता आशीष रंजन एवं माता श्रीमती अंजना श्रीवास्तव भी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में अध्यापनरत है। विश्वास रंजन का चयन इसके अतिरिक्त NISER भुवनेश्वर एवं BHU में भी हुआ था ।
विश्वास रंजन की बड़ी बहन अंशिका रंजन भी इस विद्यालय की नियमित छात्रा थी, जो कि वर्तमान समय में BHU में अध्ययनरत हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने विश्वास रंजन की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास रंजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।