राम नरायन जायसवाल
गोण्डा । प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जनपद बलरामपुर के एक किसान के फार्म मशीनरी बैंक सम्बन्धी कागज़ात अपलोड न करने से अनुदान न मिलने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए बलरामपुर उप निदेशक कृषि कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक वीरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी ने दी हैं।