एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। अध्यक्ष नगर पालिका लखीमपुर निरूपमा बाजपेयी ने आज कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नए आये तीन काम्पेटर व एक लोडर को स्वच्छता अभियान में लगा दिया। अब कूड़ा उठाने में गति आएगी । कूड़ा सीधा निस्तारण केंद्र मंझरा में ले जाया जाएगा।वइस मौके पर वरिष्ठ डाक्टर डॉ सतीश कौशल बाजपेयी, जितेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिह, सभासद गण, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।