पंं.श्याम त्रिपाठी
नवाबगंंज ,गोण्डा।मॉडल विद्यालय लीदेहना ग्रंट में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय के लगभग 110 छात्र /छात्राओ को ड्रेस वितरण किया गया।ड्रेस वितरण के बाद प्रधान प्रमोद सिंह ने बताया कि शिक्षा के बिना मानव पशु के समान हैं हर अभिभावक को अपने बच्चों को बेहतर पठन पाठन पर ध्यान देना चाहिए,खंड शिक्षाधिकारी ओंकारनाथ बर्मा ने भी बच्चों को पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने तथा गुरुजनों का सम्मान करने की नसीहत दी। इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जायसवाल, सहायक अध्यापक प्रभात कुमार यादव राम बहादुर वर्मा ,राम तीरथ निषाद ,इमरान अहमद तथा गावँ के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ये कार्य स्वयं सहायता समूह लीदेहना के द्वारा किया गया।