एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शिवालापुर चौराहा गढ़ी रोड से रमेश कुमार रस्तोगी पुत्र श्रीराम रस्तोगी नि0 ग्राम सैंधरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को करीब 1.5 लाख (डेढ़ लाख) रुपये कीमत की 11 किलो डोडा पाउटर एवं 14 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। मुुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।