एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति ने जिला कारागार की महिला बंदी ग्रह पहुंचकर कारागार में निरुद्ध महिलाओं से मुलाकात की। महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी 20 मामलों की सुनवाई की।
उन्होंने बताया कि उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जिले में ही इस महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उत्पीड़न संबंधी किसी भी समस्या का त्वरित निदान के लिए संबंधित महिला एवं बालिका उप्र राज्य महिला आयोग के व्हाट्सएप नंबर : 6306511708 व आयोग के ईमेल पर प्रार्थना पत्र भेजकर निदान व निस्तारण करा सकती है। अंजू प्रजापति ने आपकी सखी-वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की।