राम नरायन जायसवाल /जयदीप शुक्ला
गोण्डा। तरबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत दिन दहाड़े मामा ने भांजे की हाकी से पिटाई कर चाकुओं से गोदकर हत्या घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा है ग्रामीणो की सूचना मिलते ही डायल 112 तथा स्थानीय थाना की पुलिस टीम मौकेपर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना थाना क्षेत्र के सिंगहाभोज ग्राम सभा की है जहां रविवार की शाम को लगभग चार बजे दिन दहाड़े युवक की हाकियो से पिटाई कर चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी।पुष्पेंद्र पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र सोमनाथ पाण्डेय उम्र लगभग 25 वर्ष की सिगहाभोज से सिंगहाचंदा जाने वाले संपर्क मार्ग पर उस समय हत्या कर दी गयी जब वह किसी कार्य बस घर से निकला था। लोगों के बताने के अनुसार जिस जगह हत्या हुई वह स्थान सुनसान था इसी का फायदा उठाते हुए हत्यारे घटना को इंजाम देकर फरार होने में सफल रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं परिजनों और गांव के लोगों से घटना के संबंध में पूंछतांछ की जा रही है।घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।बताया जा रहा है कि मृतक की मां घटना स्थल पर पहुंची तो वह अपने भाई के ऊपर ही हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सारे घटना क्रम की जानकारी दी है मृतक युवक की शादी हो चुकी है उसके दो छोटी संताने भी हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया है कि युवक की हत्या करने वाला खुद उसका मामा है मृतक की मां ने बताया है कि हमारे भाई ने हमारे बेटे की हत्या की है मां की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है घटना स्थल पर टूटी हुई हाकी भी बरामद हुईं है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जावेगा।