संंजय यादव
मसकनवांं ,गोण्डा। खेत में बोये सब्जी के पेड़ को जड़ से उखाड़ने के विवाद में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय गोंडा रिफर कर किया गया था लेकिन डाक्टरो ने हालत मे सुधार न होने के चलते ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया था जहांं उसका इलाज चल रहा है।
थाना छपिया क्षेत्र के तिरुखा बुजुर्ग गांव निवासी रिंकू ने छपिया थाने में तहरीर दी है की वह बुधवार को अपने घर के सामने खेत में सब्जी बोया था।जिसे विपक्षी रामलाल सिंह की पत्नी जड़ से उखाड़ने लगी। रिंकू सिंह का कहना है की उनके मना करने पर विपक्षी रामलाल सिंह व उनकी पत्नी रूमा देवी, पुत्र दीपू व हिमांशु एक राय होकर उनके पिता कृष्णा सिंह को लाठी डंडों से मारापीटा। जिसमे कृष्णा सिंह का सर फट गया।घायल को उपचार के लिये सीएचसी छपिया ले जाया गया। जंहा हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन डाक्टरो ने हालत मे सुधार न होने के चलते ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया था जहांं उसका इलाज चल रहा है।
एसओ छपिया संजय तोमर ने बताया की रिंकू सिंह की तहरीर पर भादवि की धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।