एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की बैठक आज लखीमपुर में एक मैरिज हाल में आयोजित की गई। इस मौके पर महंत लक्ष्मण दास, प्रमोद जी, संतोष दास जी, राम भूषण दास , आरएसएस प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ जयवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला अभियान प्रमुख ने संतों का परिचय कराया। संचालन अमरेश जी ने किया। मुख्य वक्ता डॉ जयवीर सिंह ने बताया कि मकरसंक्रांति से 27 फरवरी तक श्री राम मंदिर के लिए धन जुटाया जाएगा । ₹ 10, 100, 1000 के कूपन है। ₹ 2000 से ऊपर की राशि सादी रसीद देकर व ₹ 20000 के ऊपर की राशि चेक से ली जाएगी । आज करीब ₹ 21 लाख की राशि जुटी । आरएसएस के विभाग प्रचारक रामयजी ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले राशि दे सकते हैं।
