एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।लखनऊ पब्लिक स्कूल मे बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती मां के पूजन से हुआ। छात्राओं ने ‘सरस्वती शारदे माँ’ वंदना की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की। छात्रों और शिक्षकों के हाउस के अनुसार अलग-अलग ‘काईट फ्लाइंग कंपटीशन’ रखा गया। पतंगों को ऊंचा उड़ता देख तथा पेच काटते हुए छात्रों व शिक्षकों में असीम उत्साह का संचार दिखा। डिग्निटी हाउस के छात्र हर्षवर्धन शुक्ला, वंश वर्मा विनर घोषित हुए तथा लिबर्टी हाउस के आकाश वर्मा तथा रितिक यादव रनर रहे। शिक्षकों में लिबर्टी हाउस के रविंद्र अलेक्जेंडर व अनुराग मिश्रा विनर तथा डिग्निटी हाउस के पंकज चौरसिया व अतुल सक्सेना रनर घोषित हुए। मंच का संचालन रुचि सिंह ने किया। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सफल एवं उत्साहवर्धक कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।