एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। मारपीट की घटनाओं को एनसीआर में लिखना कोई करनैलगंज पुलिस से सीखे। एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया और शुक्रवार की रात जब वह थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसके तरफ से एनसीआर दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बिबियापुर गोसाई निवासी पवन कुमार तिवारी को गांव के कुछ लोगों ने गाली गलौज करना शुरू किया तो उसने मना किया। इसी बात को लेकर लोगों ने उसकी लाठियों से जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दिया। रात में करीब 10 बजे वह रोता चिल्लाता हुआ कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिस ने उसका मेडिकल कराते हुए मामले को एनसीआर में दर्ज कर लिया। पवन कुमार तिवारी का कहना है कि 4 दिन पूर्व भी उन लोगों ने उसे मारा पीटा था और वह कोतवाली तहरीर लेकर गया तो उसकी तहरीर लेकर उसे भगा दिया गया।
जिसके नतीजतन शुक्रवार की रात उन लोगों ने फिर से उसकी पिटाई कर दी। मेडिकल परीक्षण में उसके शरीर में चोट अधिक होने के कारण जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि उसका मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कराई जा रही है।