एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज में संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय वैशनपुरवा में किया गया।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, एआरपी कमलेश यादव, अनुराग कुमार व संकुल शिक्षक दिलीप सिंह राठौर, सालिक राम वर्मा, सर्वेश कुमार, सचिन गोयल, अभिषेक वर्मा तथा शिक्षक संकुल के प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में शिक्षकों द्वारा आदर्श पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा दीक्षा एप, रीड अलांग एप, टीएलएम निर्माण, मिशन प्रेरणा, आधारशिला ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह पर चर्चा परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय विकास योजना मिशन प्रेरणा प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका पर विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया तथा करनैलगंज को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए विशेष रुप से प्रोत्साहित किया गया।
बैठक में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, जगराम त्रिवेदी, दूधनाथ सिंह, दक्षराज, सोमेश सिंह एवं शिक्षक संकुल की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं ।इस मौके पर ग्राम प्रधान लालेमऊ अवधेश सिंह राठौर, शिवमंगल सिंह, रामचंद्र, धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।