एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा पुलिस लाइन में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का मासिक सम्मेलन किया गया। सम्मेलन के दौरान एसपी ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर उनके विभागीय/व्यक्तिगत समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गई एवं संज्ञान में आए प्रकरणों के समयबद्ध विधिक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा पूर्व की समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गईं। साथ ही प्रशिक्षण अवधी के दौरान आंतरिक व बाह्य कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा पढ़ाये गए विषय वस्तु से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिनका आरक्षियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। प्रभारी आरटीसी को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार आरक्षियों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।