एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। विद्यालय में यूनिफॉर्म व मास्क का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। नगर के कम्पोजिट विद्यालय बालकराम पुरवा में यूनिफार्म वितरण का कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी प्रभा वर्मा रही। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को यूनिफार्म वितरित हुए कहा कि यूनिफार्म वितरण से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है।
जिससे बच्चे पढ़ाई की और आकर्षित होते है। सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालय में सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। विद्यालय का वातारण ज्ञानार्जन के लिए अनुकूल हो।नगर शिक्षा अधिकरी ने विदयालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रज़ा ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय बालकराम पुरवा के सभी छात्रों को दो सेट निःशुल्क यूनिफार्म व मास्क का वितरण कोविड प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि मुख़्तार अब्बासी, फ़िरोज़ अहमद, मोहम्मद आज़म, शिक्षक अनुदेशक सुमन वर्मा, समयदीन मुर्ता देवी व रसोइयां समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।