एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। तहसील क्षेत्र के रजागंज में टाटा मोटर्स की डीलरशिप एकेसी मोटर्स की तरफ से अपने ग्राहकों को कैम्प लगाकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क वितरित किए गए।
तहसील गोला क्षेत्र के रजागंज सहित अलीगंज, मूड़ा सवारान, बिजुआ में टाटा मोटर्स की जेनॉन योद्धा पिकप की एक्टिविटी के दौरान ग्राहकों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही सैकड़ो लोगो को मास्क वितरित किएगए। टाटा मोटर्स के एनएसई पंकज मिश्रा ने सभी ग्राहकों को बताया कि टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए आकर्षक स्कीम लेकर आती है।
स्कीम के अंतर्गत सभी ग्राहक टाटा के कामर्शियल वाहन आसान किस्तो पर फाइनेंस कराकर मालिक बन सकते हैं, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। इस मौके पर एनआरएम राजीव शुक्ला, टाटा ग्राम मित्र आशुतोष तिवारी, एक्टिविटी लीडर अर्जुन सिंह सहित तमाम गाड़ी मालिक एवं ग्राहक मौजूद रहे।