एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। थाना तिकोनिया के बेलरायां चौकी क्षेत्र के ग्राम भडोरी में प्रतिमा (25)पत्नी रमेश ने अपने दो वर्षीय पुत्र को फांसी पर लटका दिया और खुद भी आत्महत्या कर ली । जब अन्य ससुरालीजन आये तो दोनों को लटका देखा। पुलिस को सूचना दी।मृतका का पति देहरादून में मजदूरी करता है।
एसएचओ थाना तिकोनिया ने बताया कि पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।