एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। शुक्रवार को गांधी जयंती के मौके पर कोतवाली करनैलगंज के मेस संचालक बेचन प्रसाद मिश्रा बाबा को जिले की सबसे अच्छी मैस का संचालन करने को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेस संचालक को पुलिस अधीक्षक ने गोंडा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बुलाकर उन्हें सम्मान से नवाजा।
बताते चलें कि जिले की के सभी थाना और कोतवाली में सबसे बेहतर मेस और भोजन की व्यवस्था करनैलगंज कोतवाली में उनके द्वारा की जाती है और पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की सेहत का ध्यान देते हुए भोजन की व्यवस्था होती है। इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कोतवाली की मेस में भोजन करके उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित किया था।