पंं.श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा। कोविड-19 को लेकर कस्बे के संचार ही मोहल्ले में ग्रामीण महिला जन उत्थान समिति ने जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपाय बताएं इस दौरान इस समिति के अध्यक्ष जुरखन गुप्ता ने ने उपस्थित लोगों को कोविड-19 से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत बताई उन्होंने बताया आप सब गर्म पानी यूज करें काला पिए अपने आसपास सफाई रखें खांसी या बुखार आने पर तुरंत अपने पास के डॉक्टर को दिखाएं इस समिति के अन्य लोगों ने भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के उपाय को बताया इस मौके पर प्रकाश गुप्ता राधिका साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।