एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा
करनैलगंज(गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पहाड़ापुर की ओर सेअर्नव गोस्वामी पत्रकार के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूँककर आक्रोश व्यक्त किया गया। महाराष्ट्र सरकार में रास्ट्रपति साशन लगाने की मांग की गयी।
इस मौके पर तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष अंकुर प्रभात मिश्रा, नगर मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रांशु शुक्ला, उमाशंकर मिश्रा, मृत्यंजय शर्मा, सूरज श्रीवास्तव, अलखराम सैनी, पारसनाथ गुप्ता, सोनू गुप्ता, सूबेदार शुक्ला, मोहित शुक्ला सहित अनेक छात्र परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी तरफ एबीवीपी नगर इकाई करनैलगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिना वारंट के पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करने के विरोध में महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
विद्यार्थी परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र नाथ पांडेय, तहसील संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, अर्चित पांडेय, कन्हैया लाल वर्मा, दुर्गेश गोस्वामी, सर्वेश गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, अभिनव सिंह, अभय श्रीवास्तव, अंकुर, प्रभात सहित विद्यार्थी परिषद के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।