एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी 10 मार्च 2021 बुधवार की देर शाम डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी विजय दुल के साथ महाशिवरात्रि के दृष्टिगत गोला गोकर्ण नाथ पहुंचकर छोटी काशी शिव मंदिर का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत शिव मंदिर प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों व नगर पालिका परिषद गोला गोकरण नाथ की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल के साथ आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की एवं श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर के साफ-सफाई के मुकम्मल इंतजाम हेतु नगर पालिका को निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम-एसपी ने मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजन अर्चन कर जिले की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
इस दौरान नगर पालिका परिषद गोला गोकरण नाथ की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, एसडीएम अखिलेश यादव सीओ आर के वर्मा, तहसीलदार विपिन द्विवेदी,अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित मौजूद रहे।