एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी । सोमवार को मिशन शक्ति 2020 के अंतर्गत *महिला कल्याण विभाग* द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार को “लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज से पीड़ित महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा दंड का प्रावधान” के तहत अभिमुखीकरण कार्यक्रम अपराहन 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया गया ।
उक्त अभिमुखीकरण कार्यक्रम में ज़ूम पर ऑनलाइन कुल 75 प्रतिनिधि प्रतिभागी एवं यूट्यूब पर ऑनलाइन कुल 145 प्रतिभागी विभिन्न संस्थाओं से सम्मिलित हुए। अभिमुखीकरण कार्यक्रम में उपनिदेशक, महिला कल्याण लखनऊ मंडल सर्वेश कुमार पाण्डेय ने शुभारम्भ किया एवं सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए मिशन शक्ति के मुख्य उद्देश्यों एवं विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में संदर्भित विषय पर आली संस्था की लीगल एडवाइजर सुश्री आलिमा सिद्दीकी ने विस्तार से चर्चा की एवं प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रश्नों का भी समुचित समाधान किया।