एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। स ध सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज लखीमपुर कैम्पस में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्याओं ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रबंधक रश्मि बाजपेयी, निरुपमा बाजपेयी अध्यक्ष नगर पालिका , डॉ इरा श्रीवास्तवा पूर्व पालिका अध्यक्ष, पुष्पा सिंह अध्यक्ष अर्बन बैंक आदि मौजूद थीं। प्रबंधक डॉ राकेश माथुर द्वारा संग्रहित डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्राचार्या शिप्रा बाजपेयी ने सभी का आभार व्यक्त किया।