एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।जिले के सामाजिक महिला संगठन “मंदाकिनी ब्राह्मण महिला संगठन” द्वारा मनाये जा रहे #मंदाकिनी_सप्ताह के पांचवे दिन मास्क वितरण का कार्यक्रम सदर चौराहे पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिला संगठन की अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा मौनी बाजपेई जी के साथ संगठन की तमाम मंदाकिनी संगठन की सदस्यों द्वारा मास्क वितरित किए गए।
इस दौरान मुख्य रूप से रश्मि बाजपेई प्रभा त्रिपाठी रचना शुक्ला रत्ना मिश्रा सीमा मिश्रा , पूजा पांडेय , रेनू अवस्थी आशा दीक्षित , मधुलिका, जी, सुनैना अवस्थी , प्रिया अवस्थी , अनामिका मिश्रा , छवि मिश्रा आदि लोग मौजूद रही।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है हम सबको मास्क पहनना चाहिए।