एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी।भारतीय योग संस्थान महिला जिला लखीमपुर खीरी द्वारा 5दिवसीय रीढ़ दोष निवारण शिविर,”नेशनल पब्लिक स्कूल” काशीनगर के प्रांगण में प्रारम्भ किया गया है। इस शिविर में रीढ़ दोष दूर करने वाले योगासन, प्राणायाम, ध्यान तथा मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। जिससे काफी महिलाओं ने लाभ उठाया। क्रयाक्रम में सुचारू रूप से क्रियान्वयन में जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव जिला मंत्री किरन अग्रवाल जिला संगठन मंत्री सुशीला सिंह, केन्द्र प्रमुख सीमा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मंत्री अनामिका वैश्य एवम बीना श्रोती जी का विशेष योगदान रहा। शिविर में संस्थान के संरक्षक सेवक सिंह अजमानी जी, जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा जी, पूर्व जिला प्रदान के पी त्रिपाठी जी, जिला मंत्री शिवराम वर्मा जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेशचंद्र वर्मा जी, राम बहादुर जी, राम जी पुरी राजाराम वर्मा तथा राम दीन राठौर जी का विशेष विशेष सहयोग रहा। महिला जिला प्रधान श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव द्वारा शिविर का सभी को धन्यवाद देते हुए समापन किया गया। कार्यक्रम पुरी तरह सफल रहा, यह कार्यक्रम विशेषता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित रहा।