एन.के.मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर-खीरी। माँ गायत्री स्वयं सहायता समूह लाल्हापुर की मासिक बैठक समूह की अध्यक्ष कामिनी सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिवाली गंगवार ब्लॉक मिशन मैनेजर समूह प्रभारी मौजूद रहीं। उन्होंने समूह के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी। समूह की सदस्य महिलाओं ने रूई से बत्ती बनाने की ट्रेनिंग ली समूह ने आज 12पैकेट रूई बत्ती बनाई।
समूह की महिलाओं की मुख्य अतिथि ने तारीफ करते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। बैठक में समूह की नीरज सक्सेना, अंजलि सक्सेना, अनिता, कमलेश, वंदना, पारुल, ज्योति, श्वेता, संगीता कटियार आदि महिलाएं मौजूद रहीं।