एन.के.मिश्रा
मितौली (लखीमपुरखीरी)। थाना क्षेत्र के ग्राम झाऊपुर निवासी मुकेश कुमार उम्र 35 वर्ष का शव नहर में डूबा हुआ पाया गया बताते हैं की मुकेश कुमार मंगलवार को सुबह शौच के लिए गया हुआ था, नहर में पैर फिसल जाने के कारण डूब कर उसकी मृत्यु हो गई घटना का समाचार पाते ही थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी क्षेत्रीय उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को भेजा गया है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।