एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर-खीरी।ईसानगर के तीन गांवों में चार कोरोना मरीजों के मिलने से अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें व पुलिस तीनों गांवों में जाकर बेरिकेटिंग करवाकर नजदीकियों की जांच शुरू कर दी है।
ईसानगर क्षेत्र में बुधवार को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ जिसमें मुखलिशपुर में दो,बेलौली में एक तथा समैसा गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट संक्रमित मिलने के बाद तीनों गांवों में अफ़रातफ़री मच गई। डॉ वीके स्नेही के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीमें तीनों गांवों में पहुँचकर मुखलिशपुर के संक्रमितों को होम कोरेण्टाइन करवा दिया वहीं बिलौली के संक्रमित को जग्सड नकहा भेज दिया। वहीं समैसा के संक्रमित व्यक्ति मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती है। तीनों गांवों में पहुँचीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एहतियात बरतते हुए इनके संपर्क में आये 60 लोगों की जांच की गई।वहीं 12 लोगों के सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए लख़नऊ लेब में भेजे गए है।
इस दौरान डॉ.आर.बी गुप्ता,अजय कुमार चौधरी ,सिम्मी गौतम,प्रदीप कुमार वर्मा ,विकास कुमार आदि मौजूद रहे।