एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी 15 विकास खंडों में मिशन किसान कल्याण के तहत भव्य कार्यक्रम (किसान मेला व प्रदर्शनी) आयोजित हुए। जिसमें गोरखपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।
ब्लाक लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा, मोहम्मदी में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, निघासन में विधायक शशांक वर्मा, बिजुआ में विधायक अरविंद गिरी, बेहजम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा अरुण वर्मा, विधायक सौरभ सिंह सोनू, योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, मितौली में सांसद रेखा अरुण वर्मा व भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर सहित अन्य सभी विकास खंडों में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य व अध्यक्षता में मिशन किसान कल्याण के तहत किसान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि उपकरणों की सौगात दी गई।सभी 15 विकास खंडों में कृषि विभाग के नेतृत्व में कृषि रक्षा गन्ना, रेशम, उद्यान, पशुपालन सहित कुल 20-20 स्टाल लगाए गए। जनप्रतिनिधियों ने स्टालों पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यक्रम में आए हुए लोगों को विभागीय जानकारी से जागरूक कर लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।