अवकाश मातृत्व अवकाश 6 महीने की जगह अब साढ़े चार महीने
एन.के.मिश्रा
लखीमपुर खीरी। यूपीएसआरटीसी की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग आईएएस ने निदेशक मंडल के प्रस्ताव का हवाला देते हुए एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया । 2008 के यूपी सरकार के शासनादेश में निहित महिला कर्मचारियों / अधिकारियों को अब चाइल्ड केयर लीव नही मिलेगा। 730 दिन का यह अवकाश यूपी सरकार के हर विभाग में मिलता है । यही नही मातृत्व अवकाश को भी छह महीने के स्थान पर साढ़े चार माह कर दिया है। अन्य विभागों में छह महीना अवकाश मिलता है।यह आदेश करके उक्त अधिकारी ने अर्ह महिला स्टाफ को निराश कर दिया है। महिला स्टाफ खासा नाराज है । मिशन शक्ति की समयावधि में यह आदेश आश्चर्यचकित करने वाला है।