एन.के.मिश्रा
धौरहरा, लखीमपुर खीरी। कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। दवा लेने आयी महिला को वाहन न मिलने से वह निराश बैठी थी। धौरहरा की मिशन शक्ति टीम ने उस महिला को जलपान कराकर सकुशल घर तक पहुँचाया। प्रभारी निरीक्षक धौरहरा विद्या सागर पाल के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति टीम को सड़क पर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिला बैठी हुई मिली ।
शक्ति मोबाइल टीम द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि सुनीता पत्नी रामपाल, सुशीला पत्नी विनोद, सीमा पत्नी छैलू निवासी सिसैया खुर्द अपने चार बच्चो के साथ अपने बीमार बच्चों की दवा लेने आई थी परंतु त्योहार के चलते पिछले काफी समय से वाहन न मिलने से वह परेशान सड़क पर भूखी प्यासी बैठी है।
मिशन शक्ति मोबाइल द्वारा बच्चों को जलपान कराकर उनके गांव सिसैया खुर्द उनके परिजनों के पास सकुशल घर पहुंचाया गया। शक्ति मिशन टीम के इस कार्य के सभी ने सराहना की गई।